देश

बिहार के CM नीतीश कुमार ने जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए?…तेजस्वी यादव ने कहा…

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए हैं.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के ऐसा करने पर शर्मिंदा होने की बात कही है.

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “आदरणीय नीतीश जी का चित्र देखा, आज मोदी जी का पैर छुआ उन्होंने. बहुत शर्मिंदा हुए हम लोग. इतने बुजुर्ग व्यक्ति हैं. हमको बहुत बुरा लग रहा है.”

तेजस्वी यादव ने कहा, “क्या हालात हो गए हैं, हमारे अभिभावक हैं नीतीश कुमार, बुजुर्ग हैं. लंबे समय से मुख्यमंत्री बने हुए हैं. इतना अनुभवी कोई और मुख्यमंत्री नहीं हैं और ये मोदी जी के पैर छू रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “यही नीतीश जी जब बिहार में बाढ़ आई थी, तब गुजरात के मुख्यमंत्री (नरेंद्र मोदी) की ओर से राहत के लिए दिए गए पैसे को लौटा दिया था और आज मुख्यमंत्री जी (नीतीश कुमार) को पैर छूना पड़ रहा है. इससे हमको बहुत पीड़ा हुई है.”

क्या है मामला

सोशल मीडिया पर एक रैली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बातचीत कर रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि उस वीडियो में नीतीश कुमार पीएम मोदी का पैर छू रहे हैं.