देश

बिहार की सरकार 24 घंटे की मेहमान, कल फ्लोर टेस्ट से पहले कुछ बड़ा होगा!

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज, बीजेपी विधायक गया से पटना के लिए रवाना

बिहार में सोमवार को फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज, बीजेपी विधायक गया से पटना के लिए रवाना, आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा बिहार की सरकार 24 घंटे की मेहमान, कल फ्लोर टेस्ट से पहले कुछ बड़ा होगा

बिहार में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने विधायकों की बाड़बंदी करने में लगी हुई हैं.

भाजपा ने गया से पटना के लिए अपने विधायकों को रवाना कर दिया है. तस्वीरों में राज्य के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी बस में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

बोधगया के पांच सितारा होटल में बीजेपी ने दो दिन का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था, जो आज खत्म हुआ.

दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सभी विधायकों को शनिवार को ही तेजस्वी यादव के आवास पर बुला लिया था.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीबीसी को बताया है कि आज कांग्रेस के विधायक भी इसमें शामिल होंगे और सभी तेजस्वी के आवास पर ही रुकेंगे.

दावा यह किया गया है कि महागठबंधन की एकता के लिए सब एक साथ हैं और तेजस्वी आवास से ही सभी विधायक, फ़्लोर टेस्ट के दिन सोमवार को विधानसभा जाएंगे.

जेडीयू विधायक ज़मा ख़ान ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि उनके सारे विधायक आ गए हैं.

जब उनसे पूछा गया कि शनिवार को जेडीयू विधायकों की बैठक में कुछ विधायक नहीं आए थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ तबीयत खराब होने के चलते या दूसरे कारणों से नहीं आ पा थे, लेकिन अभी सभी विधायक एक साथ हैं.

जेडीयू विधायक विनय कुमारने कहा, “हम लोग सुरक्षित हैं. बिहार में हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में जहां कहीं हैं, वहीं सुरक्षित हैं.”

उन्होंने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट में हम पास होंगे.

क्या कहता है संख्याबल

जेडीयू- 45

बीजेपी- 78

हम- 04

निर्दलीय- 1

विपक्ष में-

राजद- 79

कांग्रेस- 19

लेफ्ट- 16

एआईएमआईएम- 1

चंदन कुमार जजवाड़े

बीबीसी संवाददाता, पटना से