देश

‘बिना सबूत ही सज़ा मिली’….?…महुआ मोइत्रा की ख़त्म हुई सांसदी….सदन से किया गया आउट!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
महुआ मोइत्रा की खत्म हुई सांसदी, Cash for Query मामले में सदन से किया गया आउट..
..
‘बिना सबूत ही सजा मिली’…..? संसद सदस्यता जाने के बाद महुआ मोइत्रा का पहला रिएक्शन…

दिल्ली : कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा #MahuaMoitra की संसद सदस्यता चली गई है।इसके बाद उनका पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है, मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है. मैंने अडानी का मुद्दा उठाया था और आगे भी उठाती रहूंगी. किसी भी उपहार की नकदी का कोई सबूत नहीं है।महुआ मोइत्रा ने कहा कि निष्कासन की सिफारिश पूरी तरह से इस आधार पर है कि मैंने अपना पोर्टल लॉगिन साझा किया है। इसको नियंत्रित करने के लिए कोई भी नियम नहीं हैं,एथिक्स कमेटी के पास निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं है, यह आपके (बीजेपी) अंत की शुरुआत है।
उन्होंने कहा, अगर मोदी सरकार ने सोचा है कि मुझे चुप कराकर अडानी मुद्दे को खत्म कर देंगे तो बता दूं कि आपने जो जल्दबाजी और उचित प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है, वह दर्शाता है कि अडानी आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है.आप एक महिला सांसद को किस हद तक परेशान करेंगे।