उत्तर प्रदेश राज्य

बिजनौर : चौधरी राकेश टिकैत ने कहा-EVM इनकी बिल्ली मौसी है, वोट कहीं भी डालो, जीतेंगे ये ही, केंद्र सरकार की पॉलिसी ठीक नहीं है!

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत ने एक बार फिर ईवीएम पर कटाक्ष किया। कहा कि ईवीएम तो इनकी बिल्ली मौसी है। वोट कहीं भी डालो, जीतेंगे ये ही। आगे कहा कि केंद्र सरकार की पॉलिसी ठीक नहीं है। ये यूपी सरकार (लखनऊ) को भी कुछ करने नहीं देती है। अगर लखनऊ से कुछ करते हैं, तो दिल्ली से रोक दिया जाता है।

बृहस्पतिवार को बिजनौर के प्रदर्शनी मैदान में आयोजित किसान महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। मंच से राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की पॉलिसी अधिकारियों के कलम और चेहरे से दिखाई देती है। सीजन शुरू होने वाला है, मगर गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान नहीं हुआ है और न ही गन्ना मूल्य घोषित किया गया है।

आगे कहा कि बिजनौर में गुलदार और बहराइच में भेड़िए हमला कर रहे हैं। 50 से ज्यादा किसान मार दिए। तो क्या बाहर चले जाएं। इन सब को लेकर आंदोलन होंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन नहीं पंचायत की गई है। बिजनौर जैसी महापंचायत देशभर में की जाएंगी।

उप चुनाव पर बोलते हुए कहा कि चुनाव बीमारी है। ईवीएम इनकी बिल्ली मौसी है, वोट कहीं डालें, जीतेंगे ये ही। समिति चुनाव तो देखा ही है, सभी इनके ही चेयरमैन बने हैं।

यूपी में पौधे लगवा रहे छत्तीसगढ़ में काट दिए जंगल
राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर सारे जंगल काट दिए। जो हमारे 500, 100 साल पुराना जंगल है, वह सारा काट दिया। यहां पर कह रहे कि पेड़ लगाओ। यहां अधिकारी पौधे लगाकर फोटो खिंचवा रहे हैं।