बिजनाैर।बिजनाैर जनपद के किरतपुर में बजरंग दल में जिला को रक्षक प्रमुख का दायित्व निभा रहे सतेंद्र उर्फ मोंटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घर के कमरे में चारपाई पर उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिला। हत्याकांड में सौतेले भाई सौतेली मां और बहन समेत चार लोगों का नामजद किया गया है।
किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर निवासी सतेंद्र उर्फ मोंटी (30) पुत्र बलराज के घर सोमवार की सुबह दूधिया पहुंचा। जिसने मोंटी की सौतेली मां मधुबाला को आवाज दी। देखा तो वह बेहोशी की हालत में थी। इसके बाद दूधिया ने इधर-उधर के कमरे में झांक कर देखा तो एक कमरे में मोंटी का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। इसके बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग इकट्ठा हो गए।
मोंटी के गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान बने हुए थे और पास में ही खून पड़ा हुआ था। उसका शव चादर से ढका मिला। उधर मृतक के एक पारिवारिक भाई ने गुलदार के द्वारा हमला कर करने की सूचना लोगों को दी।