मनोरंजन

बिग बॉस 16 के विनर बने एमसी स्टैन #MCStan #BiggBoss16 #BiggBoss

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ को विनर मिल गया है 12 फरवरी यानी रविवार को ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का ग्रैंड फिनाले हुआ. फिनाले की शुरुआत शाम सात बजे हुई. हालांकि, विनर का ऐलान देर रात किया गया.

https://twitter.com/i/status/1624848824819916806

बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के विनर का ऐलान हो गया है. एमसी स्टैन ने बिग बॉस के सीजन 16 को अपने नाम किया. इस बार टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी शामिल थीं. सोशल मीडिया पर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस 16 के विनर शिव ठाकरे ही बनने वाले हैं. वहीं, रनर-अप के रूप में शिव ठाकरे रहे हैं.


कितनी है ‘बिग बॉस 16’ की प्राइज मनी

सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ की प्राइज मनी एक वक्त पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है. ऐसे में इस सीजन को जीतने वाले विनर को इतनी मोटी रकम मिलेगा. इसके साथ ही ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का ग्रैंड फिनाले वाले जीतने वाले विनर को शो की आईकॉन की ट्रॉफी मिलेगा, जिस पर गोल्ड का यूनीकॉर्न शामिल रहेगा. इसके अलावा विनर को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलेगी.