देश

बावलियापाडा में चोरो ने दिया चोरी को अंजाम !!वीडियो!! : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

(कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी)

(बावलियापाडा में चोरो ने दिया चोरी को अंजाम, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के पाटन पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बावलियापाडा की हे घटना, लिमजी परमार के घर में रात एक बजे की हे घटना, मकान की दिवार में छेद कर चोरी की घटना को दिया अंजाम, करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर सोने की झुमकी, एक तोला,5000हजार रुपए, ले जाने की जानकारी सामने आई है, ज्ञात होगा कि तीन थानाधिकारी बदरंगए पिछले दो सालों में मोहकमपुरा, बड़ी सरवा, छोटी सरवा सहित इलाकों में चोरीया हुई पर पाटन पुलिस अभी तक एक भी चोरी पकड़ने में कामयाब नहीं हुई लोगों में पुलिस के प्रती रोष है, समाचार लिखे जाने तक पाटन पुलिस पहुंची मोके पर बनाया मोका पंचनामा जांच जारी