देश

बार-बार झूठ बोलने वाले अधिवक्ता उज्जवल निकम को बीजेपी ने मुंबई की उत्तर मध्य सीट से उम्मीदवार बनाया

अधिवक्ता उज्जवल निकम भारत के जानेमाने वकील हैं, सरकार की तरफ से अदालत में पेश होने वाले सरकारी वकील उज्जवल निकम ने मीडिया में कई बार झूठे बयान दिए थे, उन्होंने कहा था कि मुंबई हमलों में शामिल रहा आतंकवादी अजमल कसाब जेल में बिरयानी मांगता था और कांग्रेस की सरकार में वो बिरयानी खाता था

भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई की उत्तर मध्य सीट से अधिवक्ता उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है.

इस सीट से पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं. अभी तक पूनम महाजन को किसी और सीट से टिकट नहीं दिया गया है.

उज्जवल निकम मुंबई में 26/11 को हुए हमले मामले में सरकारी वकील थे.

चर्चित अधिवक्ता उज्जवल निकम 1993 सीरियल बम बलास्ट मामले में भी अभियोजन टीम का हिस्सा थे.

इसके अलावा गुशलन कुमार हत्याकांड में भी वो अभियोजन का हिस्सा थे.

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े केस लड़ चुके उज्जवल निकम हाल के महीनों में राजनीति में आने के प्रयास कर रहे थे.

उज्जवल निकम उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले हैं. उन्हें राज्य और देश में विशेष लोक अभियोजक के रूप में जाना जाता है.

उज्जवल निकम ने जलगांव ज़िला अदालत में एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया. बाद में उन्होंने उसी अदालत में सरकारी वकील के तौर पर काम किया.