देश

बारां-सगी माँ ने स्वयं की बच्ची का गला घोट कर की हत्या : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी खबर राजस्थान के बारां

बारां-
सगी माँ ने स्वयं की बच्ची का गला घोट कर की हत्या,पुलिस ने हत्या का किया मामला दर्ज।

बारां जिले के अंता में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जिसमे सगी माँ ने स्वयं की 13 वर्षीय बच्ची का साफी से गला घोट कर हत्या कर दी इस दौरान मासूम बच्ची चिल्लाती रही लेकिन बचाने वाला कोई नही आया ओर मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।सूचना पाकर पहुँची अंता पुलिस ने म्रतक बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों की रिपोर्ट पर माँ रेखा हाड़ा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को अपनी हिरासत में लिया गया है।
एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय बालिका संजना हाड़ा निवासी शिव कॉलोनी अंता का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजनों की दी गयी रिपोर्ट के आधार पर रेखा हाड़ा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बाइट:- एएसआई अन्ता पुलिस थाना
राजेन्द्र सिंह