देश

”बाबा साहब आंबेडकर” को मानने वाली पार्टियां इकट्ठा हो रही हैं, भारतीय जनता पार्टी का सफ़ाया होगा : लालू प्रसाद यादव

पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बारे में कहा है कि बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों को मानने वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं.

उन्होंने कहा, ”बाबा साहब आंबेडकर को मानने वाली पार्टियां इकट्ठा हो रही हैं. भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा. अब ‘इंडिया’ बनाम भारतीय जनता पार्टी है. हम आने वाले समय में महाराष्ट्र में इकट्ठा होंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.”

बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को दो दिवसीय बैठक के दौरान विपक्ष के 26 दलों ने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ दिया था.

यह गठबंधन बीजेपी का मुक़ाबला करने के लिए ‘वैकल्पिक राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडा’ देने पर सहमत होने का दावा किया है.