देश

बाबरी मस्जिद के पक्षकार ने कहा “कॉंग्रेस के ज़माने में बाबरी मस्जिद तोड़ी गई थी,इसी लिये मुसलमानों ने दूरी बनाई”

लखनऊ: भारतीय इतिहास में 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद शहीद की गई थी जिसके बाद पूरे देश में सांप्रदायिक दँगे भड़क गए थे,सरकार की नाकामी रही थी कि उसने बाबरी मस्जिद को शहीद होने से नही बचाया गया,और न ही भड़के दँगोँ पर काबू पाया गया था, हर शहर में दँगे भड़क गए थे,लाखों करोड़ों का जानी माली नुक़सान हुआ था।

अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने एक बार फिर अपने बयान से हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा कांग्रेस गुनहगार है।

बता दें कि राम मंदिर व बाबरी मस्जिद मामले पर आए दिन कोई ना कोई बयान देता रहता है। इसी के चलते बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने बुधवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के मामले पर भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में ही विवादित परिसर में मूर्ति रखी गई, ताला खुला, शिलान्यास हुआ और मस्जिद भी तोड़ी गई इसलिए मुसलमान कांग्रेस से दूरी बना रहा है।

वहीं आगे बोलते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि चुनाव में मुसलमान सपा, बसपा और अगर समझ में आया तो बीजेपी के साथ भी जाएगा। वहीं सलमान खुर्शीद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही मुसलमान हमेशा दंगा फसाद झेलता रहा। कांग्रेस की हुकूमत में तमाम दंगे हुए हैं। अगर सलमान खुर्शीद ने ये बात कही है तो बिलकुल ठीक कहा है।

बोलते हुए कहा कि रहा सवाल बाबरी मस्जिद का तो मूर्ति रखी गई तो कांग्रेस की हुकूमत में और शिलान्यास किया गया तो कांग्रेस की सरकार थी। ताला खुला तो कांग्रेस की हुकूमत थी। बाबरी मस्जिद तोड़ी गई तो कांग्रेस की हुकूमत थी।

इकबाल अंसारी ने कहा कि हम लोग कांग्रेस की तरफ भागने वाले मुसलमान नहीं हैं। उससे दूरियां बना रहे हैं। जो आदमी अच्छा काम करेगा, उसकी तारीफ भी की जाएगी।