उत्तर प्रदेश राज्य

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बृजवासियों को दानव बताया!

प्रेमानंद महाराज की पद यात्रा में शामिल बैंड बाजों की ध्वनि व ज्वलनशील पटाखों का विरोध कर रहे कॉलौनी वासियों को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दानव बताए जाने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।

प्रेमानंद महाराज का सहारा लेकर किया बृजवासियों को अपमानित
शुक्रवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के तत्त्वाधान में परशुराम पार्क में एकत्रित हुए विभिन्न संगठनों के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेमानंद महाराज स्वयं बृजवासियों का आदर करते हैं, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज का सहारा लेकर बृजवासियों को अपमानित किया है। जबकि उन्हें यही नहीं मालूम कि बृजवासियों ने प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध नहीं किया है, बल्कि उन्होंने यात्रा शामिल होने वाले बैंड बाजों और पटाखों का विरोध किया है। जिससे कॉलौनी वासियों के आगे समस्या उत्पन्न हो रही थी।

स्पष्टीकरण दें धीरेंद्र शास्त्री
विरोध कर रहे संगठनों के लोगों का कहना था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रेमानंद महाराज के आगे स्पष्टीकरण दें और बृजवासियों से माफी मांगें वरना उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बृजवासियों का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान चंद लाल शर्मा, श्याम सुंदर गौतम, विवेक महाजन, गोविंद नारायण शर्मा,ब्रह्मदेव दुबेदी, प्रदीप बनर्जी,अनिता शर्मा, नीरज गौड, तपेश पाठक, आनंद बल्लभ गोस्वामी,आदि के अलावा विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे।