देश

बागीदौरा : 1008 भगवान मुनीसुव्रत नाथ का मोक्ष कल्याण बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया !!वीडियो!! : भौमिक सोनी बागीदौरा की रिपोर्ट

बागीदौरा : नोगामा देवा दी देव 1008 भगवान मुनीसुव्रत नाथ बीसवे तीर्थंकर सम्मेद शिखर सिद्ध क्षेत्र से मोक्ष गए उनका मोक्ष कल्याण आज वागड़ प्रसिद्ध तीर्थ सुखोदय तीर्थ नसिया जी, 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर जी, 1008 आदिनाथ मंदिर जी में भगवान मुनीसुव्रत नाथ का मोक्ष कल्याण बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रातः 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ,समवशरण मंदिर सुखोदय तीर्थ में विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया अभिषेक करने का प्रथम लाभ करने का सौभाग्य गांधी सार्थक मुकेश पंचोरी परम ,पवित्र विकेश जी पंचोरी दीक्षांत संकल्प को प्राप्त हुआ मोक्ष कल्याण का लाडू चढ़ाने का सौभाग्य पंचोरी गीतांश विपुल जी को प्राप्त हुआ इस अवसर पर महिला मंडल बालिका मंडल द्वारा भगवान मुनीसुव्रत नाथ भगवान की बड़े भक्ति भाव से सामूहिक रूप से पूजन की गई इस अवसर पर विधाना आचार्य रमेश चंद्र गांधी ने बताया कि नोगामा नगर में विशाल मुनि सौरभ नाथ का जिनालय का निर्माण किया जा रहा है जिसमें भगवान मुनीसुव्रत नाथ 15 फीट की पद्मासन प्रतिमा विराजमान की जाएगी मंदिर जी का निर्माण कार्य प्रगति पर है उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई