दुनिया

बाइडन ने बंधकों को छोड़े जाने के लिए इसराइल और हमास के बीच संघर्ष ‘रोकने’ की मांग की

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बंधकों को छोड़े जाने के लिए इसराइल और हमास के बीच संघर्ष ‘रोकने’ की मांग की है.

मिनेसोटा में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने बाइडन से सवाल-जवाब करते हुए उनसे ग़ज़ा में संघर्ष विराम कराने की अपील की थी.

बाइडन ने इस पर कहा, ” मेरा मानना है कि अब इसे रोके जाने की जरूरत है. रोके जाने का मतलब ये है कि बंधकों को छुड़ाने के लिए समय मिले.”

हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने बाइडन के बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया. बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति मानवीय सहायता और हमास के कब्जे में बंद 240 बंधकों के बारे में बात कर रहे थे.

महिला को बाद में सुरक्षा बलों ने वहां से बाहर निकाला. इस दौरान वो ‘संघर्ष विराम करो’ के नारे लगा रही थीं.

बाइडन ने अपने भाषण में कहा, “मौजूदा परिस्थितियां इसराइल और मुस्लिम वर्ल्ड दोनों के लिए ही काफी पेंचीदा हैं. मैं द्वि-राष्ट्र समाधान का समर्थन करता हूं. मैं शुरू से ही ये करता रहा हूं. सच्चाई ये है कि हमास एक आतंकवादी संगठन है