देश

बांसवाड़ा ज़िले में लम्पी वायरस हुआ बेक़ाबू, 416 गायो ने तोडा दम : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
=======
(कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,)

बांसवाड़ा जिले में लम्पी वायरस हुआ बेकाबु

416गायो ने तोडा दम
गरीब पशुपालकों की आंखों से छलके गम के आंसू
आख़िर किसे सुनाएं अपना दुखड़ा

जी हां पहले लगातार दो सालों तक इंसानों के सर पर कोरोना का कहर बरपा, कोराना वायरस से अनेकों मोते हुई उनके गम को अभी भुले भी नहीं की इंसानों के बाद अब मवेशियों में लम्पी वायरस ने पांव पसार कर गरीब धरती पुत्रों को परेशानी में डाल दिया, बैचारे गरीब धरती पुत्र आखीर किसे सुनाएं अपना दुखड़ा! सरकार भले ही लाख दावे करे की लम्पी वायरस के रोग निदान पहली प्राथमिकता है, पर सरकार व पशुपालन विभाग रोग उपचार हेतु लाख दावे करे लेकिन लम्पी वायरस का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं संव्यसेवी संस्थाएं समाज विप्र फाउंडेशन जैसे गो भक्त भी लम्पी वायरस के ईलाज करने में आगे आकर सेवा दे रहे हैं इसके बावजूद आज यह बिमारी फेलती ही जा रही है,आज तक के आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में लम्पी वायरस के कारण 416, गायों ने दम तोड दिया, 17743 मवेशियों मे से 12377 मवेशियों का ईलाज किया गया, ज़िले में अभी तक 4950 मवेशी ठीक हुएं, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डाक्टर नित्यानंद पाठक ने बताया कि जिले में 1 लाख 20 मवेशियो का वेक्सिनेशन किया गया वही 1 हजार 1 सो 42 नए केस आए वहीं ज़िले में 798 गांव लम्पी वायरस की चपेट में हे क्या वाकई सरकार व पशुपालन विभाग के आंकड़े सही है या नहीं ये तो गरीब धरती पुत्र ही जानें! की आंकड़ों में कितनी सच्चाई है,