देश

बांसवाड़ा, वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ शिव मंदिर का पुजन, श्री गणेश : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ शीव मंदिर का पुजन का श्री गणेश, महिलाओं ने गांए भजन, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ स्थित महालक्ष्मी मंदिर खोडीयार माता तथा बजरंग बली के मंदिर के पास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शीव मंदिर के निर्माण का श्री गणेश श्रद्धा पूर्वक किया गया जिसमें शीव भक्त मौजूद रहें उक्त शीव मंदिर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के महालक्ष्मी मंदिर के सामने बनाया जा रहा है