देश

बांसवाड़ा : महर्षि दयानंद सेवा आश्रम कुशलगढ़ में स्वामी दयानंद सरस्वती के 200वीं जयंती के उपलक्ष में 251 कुंडिय धर्म रक्षा महायज्ञ के योद्धाओं का सम्मान समारोह रखा गया : धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट

 

* कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को महर्षि दयानंद सेवा आश्रम कुशलगढ़ में स्वामी दयानंद सरस्वती के 200 वि जयंती के उपलक्ष में सनातन सांस्कृतिक महासम्मेलन और 251 कुंडिय धर्म रक्षा महायज्ञ के योद्धाओं का सम्मान समारोह रखा गया जिसमें उन योद्धाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने 3 महीने से दिन रात एक करके धर्मरक्षा महायज्ञ का आयोजन किया और भारत वर्ष में भव्य कार्यक्रम का संदेश पहुंचाया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर स्वर्णकार की, मुख्य अतिथि कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया, हसमुख सेठ, रजनीकांत खाब्या ने की ।

No description available.

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से शुरू किया गया।आश्रम प्रधान धर्मेंद्र आर्य ने स्वागत भाषण में बताया की फैसला 3 महीने से लगातार कंधे से कंधा मिला करके सभी ने एकजुटता दिखाई और कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में स्काउट गाइड के विद्यार्थियों और गौशाला प्रबंधन समिति की ओर से जो सहयोग किया गया वह एक प्रकार से प्रेरणा स्रोत रहा ।

No description available.

राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रदेश महामंत्री जीववर्धन जी शास्त्री ने कहा कि कार्यक्रम का श्रेय कार्यक्रम प्रभारी आचार्य दयासागर जी के श्री चरणों में समर्पित किया जाता हैं। जिन्होंने कड़ी मेहनत के साथ 36 कॉम को एक मंच पर लाएं और इस राजस्थान की माटी में इस मेवाड़ और वागड़, मालवा की धारा पर भव्य कार्यक्रम करवाया और कार्यक्रम के बाद स्वतः ही अपने प्राणों को त्याग कर देवलोक गमन हो गए ऐसे महापुरुष के चरणों में कार्यक्रम का यह तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित, किया।उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के अंदर गरीब से गरीब, से लेकर धनधान्य से परिपूर्ण अमीर वर्ग का जो सहयोग रहा वह काबिले तारीफ रहा ।

No description available.

यहां पर हमने देखा कि सभी के मन में राष्ट्रीय धर्मरक्षा महायज्ञ को अपना समझ करके सभी ने कंधे से कंधा मिला करके कार्य किया। इसके लिए यह मेवाड़ वागड़ मालवा की इस पवित्र धारा को बारंबार वंदन और अभिनंदन करते हैं किस मार्ग पर बिहार से आकर मामा बालेश्वर दयाल चले थे, गोविंद गुरु महाराज चले थे। बिहार की धरा से देश में स्वतंत्रता सेनानी रहे स्वामी स्वतंत्रतानंद जी महाराज चले थे। उस मार्ग पर आज इस देश के हर व्यक्ति को चलने की जरूरत है ।

No description available.

कार्यक्रम के अंदर इस क्षेत्र के समस्त भामाशाहों का सम्मान किया गया जिन्होंने दिन रात एक करके इस कार्यक्रम को भव्य बनाया कार्यक्रम के अंदर रजनीकांत खाब्या ,मिनरल वाटर के कमलेश कावड़िया, नवकार गार्डन के जितेंद्र कव्वालियां, मिनरल वाटर के योगेश जी दोषी,सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिंडोर, कुशलगढ़ प्रधान कानहींग रावत,पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर धर्मेंद्र कंसारा, समस्त कंसारा परिवार, अहमदाबाद से शशि बाला, प्रधानाचार्य जीतमल जी पांडा, मांगीलाल जी नायक, भारत लाल लबाना, स्काउट गाइड के दिगपाल सिंह राठौड़, प्रेम प्रकाश, मांगीलाल वसुनिया, पूर्व बैंक मैनेजर सरदार सिंह कटारा, बांसवाड़ा आश्रम प्रधान पार्थ दामा, आश्रम कोषाध्यक्ष रमेश आहारी, मानवेंद्र क्लब के सचिव अजय निगम, लॉटरी क्लब के पथिक मेहता, कुशलगढ़ आश्रम के व्यवस्थापक दिलीप जी शास्त्री, बांसवाड़ा आश्रम के व्यवस्थापक लव कुमार जी शास्त्री, डॉक्टर जोहान सिंह जी देवदा ,कुशलगढ़ आश्रम मंत्री भारत सिंह डिंडोर, श्याम लाल, राकेश देवदा, कैलाश निनामा लालाराम बारिया, लालचंद डिंडोर, कमलेश डिंडोर, लोकेश एड, चरण सिंह डामोर, मांगीलाल मईडा, तिलोत्तमा पांडे, ज्योत्सना पांडे, कार्यक्रम में समस्त भामाशाह, कुशलगढ़ नगर पालिका के समस्त पार्षद, समस्त जातियों के अध्यक्ष, आश्रम के समस्त पूर्व और वर्तमान कर्मचारी सदस्य, इसके अलावा पूर्व और वर्तमान छात्र मौजूद थे।

No description available.

कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कंचरा ने किया अंत में आभार आश्रम मंत्री भारत सिंह डिंडोर ने किया। यह जानकारी आइकॉन यूथ, कार्यक्रम मीडिया प्रभारी केसर सिंह डामोर दी।*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *