कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी, बिजौरी बड़ी में प्रधानाचार्य व भामाशाहओं का किया सम्मान
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौरी बड़ी में शनिवार शाम भामाशाहओं द्वारा निर्मित प्रधानाचार्य कक्ष का लोकार्पण, भामाशाहओं का सम्मान व प्रधानाचार्य राजकुमार बुनकर व स्थानांतरित शिक्षकों का विदाई समारोह विद्यालय परिसर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुशलगढ़ शम्भू लाल नायक के मुख्य आतिथ्य प्रधानाचार्य राजकुमार इन्द्रेश की अध्यक्षता, कुशलगढ़ प्रधानाचार्य भीम जी सुरावत, टीमेडा बड़ा प्रधानाचार्य कन्हैया लाल डोडियार चूड़ादा आवासीय विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. कचरू लाल गारी व इन्द्रा बुनकर के विशिष्ट आतिथ्य में संम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि शम्भू लाल नायक ने कहा कि मैंने अपने जीवन में यह पहली बार देखा कि कोई संस्था प्रधान व स्टाफ मिलकर विद्यालय में इतना शानदार ऑफिस अपने स्वयं के खर्चे से बनाकर मूर्त रुप दिया हो। विशिष्ट अतिथि भीमजी सुरावत ने बोलते हुए कहा कि घाटा क्षेत्र में भौतिक विकास से विहीन विद्यालय को संस्था प्रधान बुनकर ने विशेष पहचान दिलवाई है,इसके लिए क्षेत्र के लोग आपको सदैव स्मृत करेंगे।
विद्यालय प्रभारी सुरेश चन्द पहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों ने प्रधानाचार्य कक्ष का लोकार्पण किया। भामाशाह प्रधानाचार्य राजकुमार बुनकर का आदिवासी क्षेत्र की पहचान तीर कमान, तलवार, चांदी का ब्रेसलेट, शॉल, साफा व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इसके साथ सुरेश पहाड़िया, नाथूलाल भाभोर, भूरालाल डिण्डोर, दशरथ पाटीदार, जीतमल निनामा, रामकरण मेघवाल, शंकर लाल, भुरजी निनामा, कमलेश चौधरी, कमलेश मईड़ा, नरेश निनामा, मनोज पारगी व रमेश पारगी व सरपंच पिता रालू भाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कौशंम्या निनामा ने बताया कि विद्यालय से स्थानांतरण होने वाले शिक्षक बासड़ी फलां के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार दोषी, मांगीलाल भाभोर, दशरथ पाटीदार का भी सम्मान किया गया। स्थानांतरण होने पर प्रधानाचार्य राजकुमार बुनकर ने विद्यालय को पंद्रह हजार का साउंड सेट व कमलेश दोषी, मांगीलाल भाभोर, व दशरथ पाटीदार ने विद्यालय को 3100- 3100 रूपये भेंट किया।