कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,
बांसवाड़ा, खेत से गुजर रही 33kv की लाईन में हुआ शार्ट सर्किट किसान के खलीहान में रखा मक्का तथा सोयाबीन की कडप जल कर राख, मोके पर पटवारी व सरपंच ने बनाया मोका पंचनामा, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के पटवार हलका महुडा तथा नव गठित ग्राम पंचायत वरसाला में नरसिंग पुत्र नगजी के घर के पास बने खलिहान में खेत से गुजर रही33kvबिजली की लाईन में अचानक शोर्ट सर्किट होने से गरीब के खलिहान में मक्का की कडप भुट्टो सहित व सोयाबिन का कुटा जल कर राख हों गया है सरपंच भुरसिंह खराड़ी व ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की वहीं कुशलगढ़ नगर पालिका से दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची तब तक गरीब के खलिहान में आग से जलकर राख में तब्दील हो गया मोकेपर पटवारी राकेश निनामा ने पंहुच कर मोका पंचनामा बनाया जीसमे 18कुंटल मक्का जलने की रिपोर्ट तैयार की गई, इधर गरीब को सहायता दिलाने की मांग की है