दुनिया

बांग्लादेश : राष्ट्र विरोधी ख़बरे देने के आरोप में 191 न्यूज़ वेबसाइटों को ब्लाक किया गया!

बांग्लादेश की सरकार ने 191 वेबसाइटों को सरकार राष्ट्र विरोधी ख़बरें पब्लिश करने के आरोप में ब्लाक कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश में मीडिया की आज़ादी को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार सूचना मंत्री हसन महमूद ने संसद को बताया कि सरकार ने टेलीकाम रेग्युलेटर को निर्देश दिया है कि वह इंटेलीजेन्स एजेंसियों की रिपोर्टों के मुताबिक़ इन वेबसाइटों के डोमेन्ज़ बंद कर दें।

मंत्री ने न्यूज़ वेबसाइटों का नाम लिए बिना कहा कि यह वेबसाइटें इस तरह की गतिविधियों में लिप्त थीं जो जवाम के ज़ेहन में उलझन पैदा होने का सबब बन रही हैं।

प्रधानमंत्री शैख़ हसीना वाजिद की तरफ़ से ख़ुद पर टिप्पणी के लिए उठने वाली आवाज़ों क ख़ामोश कराने की कोशिशों पर मानवाधिकार संगठनों और अमरीका सहित कुछ सरकारों ने चिंता जताई है।

सबसे ज़्यादा आपत्ति बांग्लादेश के कठोर क़ानून डिजिटल सेक्युरिटी एक्ट को लेकर हो रही है जिसके तहत 2018 के बाद से अब तक सैकड़ों लोगों को गिरफ़तार किया जा चुका है।