दुनिया

बांग्लादेश : फ़ेसबुक पर धार्मिक अवमानना की पोस्ट डालने से सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी, पांच गिरफ्तार

बांग्लादेश के नड़ाइल ज़िले में फ़ेसबुक पर धार्मिक अवमानना की पोस्ट डालने के मामले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी।

मीडिया के अनुसार लोहागढ़ उपज़िला के एक गांव में अल्पसंख्यक संप्रदाय के घरों और उपासना स्थल पर हमले और आगजनी की घटना के दो दिन बाद, पांच संदिग्ध अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

ज़िम्मेदार हस्तियों ने इस तनाव की निंदा की है और इस तरह की घटनाओं को कठोरता से कंट्रोल करने पर ज़ोर दिया है।

नड़ाइल के अवामी लीग सांसद और बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मशरफ़े बिन मुर्तजा ने कहा है कि सनातन धर्मावलंबियों पर हमले से इसी संप्रदाय के लिए ही नहीं बल्कि मेरे लिए भी मुश्किलें पैदा हो गई हैं।

स्थानीय यूनियन परिषद की एक पूर्व सदस्य ब्यूटी रानी मंडल ने बताया कि गांव में मुसलमानों के करीब 15 घर हैं,लेकिन 110 हिंदू परिवार वहां रहते हैं, उनका कहना है कि हिंदू समुदाय के लोग कई पीढ़ियों से गांव में रह रहे हैं, लेकिन पहली बार उन पर ऐसा हमला हुआ है।

15 जुलाई को हुई हिंसा के विरोध में ढाका में 18 जुलाई को प्रदर्शन हुआ, इस प्रदर्शन में सभी समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया।

इस बीच, नड़ाइल के जिला प्रशासक हबीबुर्रहमान ने बताया है कि जांच समिति इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई साजिश या दूसरी कोई वजह थी या नहीं।