खेल

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने मेज़बान टीम को जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य दिया

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य दिया है.

पहली पारी में 404 रन बनाने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 258 रन पर घोषित कर दी.

बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में केवल 150 रन ही बना पाई जिसके बाद मेहमान टीम ने 258 रन बनाए.

दूसरी पारी में भारत की ओर से केएल राहुल ने 23 रन, शुभमान गिल ने 110 रन बनाए.

चेतेश्वर पुजारा 102 और विराट कोहली 19 बनाकर नॉट आउट रहे. शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है.

बांग्लादेश की तरफ़ से नजमुल हुसैन शांतो और ज़ाकिर हुसैन ने पारी की शुरुआत की है.