दुनिया

बांग्लादेश : अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस हिंदू मंदिर ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे, कहा…..वीडियो

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस आज देश के एक प्रमुख हिंदू मंदिर ढाकेश्वरी मंदिर गए.

इसके बाद उन्होंने कहा कि वो और उनके साथी देश को एक परिवार की तरह बनाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ”हमें देश में बड़े फ़ासलों के बारे में सुन रहे हैं. लेकिन जब मैं हवाईअड्डे पर उतरा तो कहा कि हम बांग्लादेश को एक परिवार बनाना चाहते हैं. यहां परिवारों के बीच कोई अंतर नहीं होगा. हम बांग्लादेश के लोग हैं. बांग्लादेशी हैं. हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं.”

उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात का हवाला देकर लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस समय हर किसी की मदद की ज़रूरत है.

मोहम्मद यूनुस ने कहा, ”आप धैर्य बनाए हुए हैं. इससे हमें मदद मिल रही है. इस बात पर पर बाद में विचार कीजिएगा कि मैंने क्या किया और क्या नहीं. अगर नहीं किया तो बाद में दोष दीजिएगा. अभी नहीं.”

बांग्लादेश में 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के देश छोड़ने के अशांति और प्रदर्शन के बाद अब हालात सुधरने का दावा किया जा रहा है. सोमवार को सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस दिखी थी. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी थी.