TRUE STORY
@TrueStoryUP
‘बहू बड़ी चंचल है, तमंचा रखती है…’, थाने पहुंची सास की बातें सुनकर पुलिस हैरान…इसके बाद दबिश देकर पुलिस ने विवाहिता को तमंचे सहित किया अरेस्ट
……
सास-बहू की लड़ाई के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। कई बार यह लड़ाई घर की दहलीज पार कर सड़क तक आ जाती है। सास पर कई बार बहू की प्रताड़ना का आरोप लगता है। लेकिन, गाजियाबाद के मोदीनगर में तो उल्टा हो गया। यहां पर बहू अपनी सास को बंदूक की नोक पर रखती थी। सास का गुस्सा फूटा। पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस ने तमंचा दिखाकर सास को डराने और उन पर रौब झाड़ने वाली बहू को गिरफ्तार कर लिया है। सास की शिकायत पर अरेस्ट की गई महिला के कब्जे से पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=iE9GgjKDsDY