देश

बहुत से अल जवाहिरी भारत में भी छुपे हुए हैं, जिनका चुन-चुन कर ख़ात्मा करना होगा : बीजेपी नेता का मुसलमानों पर आपत्तिजनक बयान!

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को मार गिराना अमेरिका की बड़ी उपलब्धि बताया है। रवि किशन का कहना है कि एक जवाहिरी को मारने से दुनिया से आतंकवाद खत्म नहीं होगा। ऐसे बहुत से अल जवाहिरी भारत में भी छुपे हुए हैं, जिन्हें चुन-चुन कर उनका खात्मा करना होगा।

रवि किशन का कहना है कि कश्मीर, असम जैसे क्षेत्रों में बहुत से अल जवाहिरी सक्रिय रहे हैं। आतंकवाद खत्म करने के लिए उन सभी को चुन-चुन कर मार गिराना होगा। बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना की ओर से अफगानिस्तान में जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराने की पुष्टि की है। मेरिका खुफिया विभाग को जवाहिरी के काबुल में छिपे होने की जानकारी मिली थी। ओसामा बिन लादेन के बाद यह अमेरिका की ओर से किया गया दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। लादेन की मौत के बाद ही जवाहिरी अलकायदा का सरगना बना था। अ

ज्ञात हो कि ओसामा बिन लादेन को मई 2011 में यूएस नेवी सील्स ने पाकिस्तान में मार गिराया था। ओसामा बिन लादेन ने अल जवाहिरी के साथ मिलकर ही 9/11 की साजिश रची थी। कहा जा रहा है कि जवाहिरी को मार गिराने के लिए पाकिस्तान और अमेरिका के बीच डील हुई थी। पाकिस्तान ने अमेरिका से एक मदद मांगी थी, जिसके बदले ही उसने अब अमेरिका का साथ दिया है।
सांसद रवि किशन।

वहीं, रवि किशन की बात करें तो उन पर हाल ही में डायरेक्टर विनोद तिवारी ने फिल्म ‘गोरखपुर’ का पोस्टर रिलीज होने के बाद टाइटल चुराने का आरोप लगाया था। जिस पर रवि किशन ने था कि इस बात का पता कर लेंगे और अगर उनके नाम पर फिल्म का नाम रजिस्टर है, तो उनसे बात की जाएगी