दुनिया

बहुत बड़ी पराजय और इस्राईल के बिखर जाने से पहले जंग ख़त्म कर दो : इस्राईली नेताओं को यदीऊत अहारोनोत अख़बार की नसीहत

इस्राईल के अख़बार यदीऊत अहारोनोत ने ग़ज़ा जंग को 100 दिन पूरे होने पर इस्राईली नेताओं को नसीहत की है कि इतिहास की सबसे बड़ी शिकस्त और इस्राईल के अंदरूनी बिखराव से पहले उचित होगा कि जंग रोक दी जाए।

अख़बार ने लिखा कि अब इतनी ही जंग को काफ़ी मान कर लड़ाई रोक देनी चाहिए क्योंकि ज़ायोनी शासन के पास दो ही रास्ते बचे हैं या तो हमास के साथ लंबी लड़ाई के लिए तैयार हो जाए जिसके नतीजे में हमास की ताक़त लगातार बढ़ती जाएगी और या फिर मौजूदा हालात को स्वीकार करते हुए जंग रोक दे।

अख़बार ने लिखा कि 7 अक्तूबर को हमारे ऊपर एक एसे दुश्मन ने बहुत बड़ा धावा बोल दिया जो सरकार नहीं बल्कि एक संगठन है, यहीं से पता चलता है कि ज़मीनी हालात और तथ्यों को समझने में हमसे कितनी ग़लती हो रही है।

अख़बार ने लिखा कि अब जंग को 100 दिन गुज़र चुके हैं तो जंग का हौसला तो है लेकिन चिंता और घबराहट भी हम पर छाई हुई है क्योंकि जंग के घोषित लक्ष्यों में से कोई भी पूरा नहीं हो सका है। न हमास को ख़त्म किया जा सका और न कोई क़ैदी वापस आया।

अख़बार ने लिखा कि यह जंग थका देने वाली और कभी न ख़त्म होने वाली जंग बन सकती है और इन परिस्थितियों में हमास को मौक़ा मिलेगा कि वह एलान करे कि इस्राईल के भरपूर हमलों का सामना करने की क्षमता उसके पास मौजूद है।