उत्तर प्रदेश राज्य

बहराइच : पीटपीट कर कर दी किसान ”ओमकार” की हत्या!

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच।

बहराइच के रानीपुर थाना के बघारिया मौजा के अहीराटांड गांव निवासी किसान को बृहस्पतिवार की रात गांव निवासी व्यक्ति ने जमकर पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को सूचना देकर परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अहीराटांड गांव निवासी ओमकार (49) की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया रंजिश के चलते गांव निवासी पाटीदार ने देर रात उनके साथ लाठी डंडो से जमकर मारपीट की थी। सुबह अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत से परिजनों में कोहराम है।

रानीपुर प्रभारी थानाध्यक्ष राजमन यादव ने बताया रात में ही मृतक की पत्नी की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, तहरीर मिलते ही उक्त मुकदमें में धारा की बढोत्तरी कर दी जाएगी।