बहराइच (उत्तर प्रदेश), 26 मार्च (भाषा) जिला पुलिस ने अपने बीमार बच्चे को स्वस्थ करने की इच्छा से तांत्रिक की सलाह पर अपने 10 साल के चचेरे भाई की बलि देने के मामले में आरोपी और तांत्रिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।.
पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना जिले के नानपारा कोतवाली इलाके की है।.
बहराइच
मासूम की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा ,तांत्रिक के झांसे में आकर चचेरे भाई ने की थी मासूम की हत्या ,
अपने बेटे की बीमारी ठीक होने के लिए एक तांत्रिक से मिल कर अपने छोटे भाई की दे दी थी बलि
पुलिस ने आरोपी व तांत्रिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है pic.twitter.com/gWxL62SEi6
— PTC News (@PTCNewsUP) March 26, 2023