उत्तर प्रदेश राज्य

बलिया : एक व्यक्ति की थाने लाकर पिटाई और एक लाख की वसूली करने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित!

बलिया के नरहीं थाने के दो पुलिसकर्मी कौशल पासवान व श्रषिलाल बिंद को पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

दोनों सिपाहियों पर एक व्यक्ति की थाने लाकर पिटाई और एक लाख की वसूली करने के आरोप लगा है। शिकायत मिलने पर मामले की सीओ से जांच कराई गई थी। दोनों सिपाहियों को खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करते हुए एक को हिरासत में भी लिया गया है।

भरौली गांव निवासी रूदल यादव ने 26 नवंबर को पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी कि उनके भाई नितीश पर गो-तस्करी तथा पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसे ढूंढ रही थी।

बता दें कि बीते 25 नवंबर को थाने के सिपाही कौशल पासवान, श्रषिलाल बिंद थाने ले जाकर बैरक के कमरे में बंद कर मेरी पिटाई की। इसके बाद छोड़ने के लिए ढ़ाई लाख रुपये की मांग की। अपनी जान बचाने के लिए एक लाख दिए गए खाते में दो बार में भेजा। जनसेवा केंद्र संचालक मंटू निषाद के खाते में एक लाख रुपये पहुंच जाने के बाद मुझे छोड़ा गया।

शिकायत मिलने पर एसपी ने मामले की जांच सीओ सदर श्यामकांत को सौंपी। जांच में रूदल यादव के आरोप सही पाए गए। इसके बाद दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। यही नहीं, दोनों सिपाहियों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। एक को हिरासत में लिया गया है।