उत्तर प्रदेश राज्य

बरेली : रुबीना ने प्रीती नाम रखा, बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में अपने प्रेमी प्रमोद कश्यप के साथ शादी कर ली!

मथुरा के वृंदावन की रुबीना ने मोहब्बत की खातिर अपना धर्म बदल लिया। उसने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में अपने प्रेमी प्रमोद कश्यप के साथ शादी कर ली। धर्म परिवर्तन के बाद रुबीना ने अपना नाम प्रीती रख लिया है। उसका प्रेमी प्रमोद बदायूं जनपद का रहने वाला है। वह उससे आठ साल छोटा है।

रुबीना ने बताया कि वह तीन तलाक पीड़िता है। पति ने उसे तीन तलाक दे दिया था। इसके वह अपने मायके में रह रही थी। उसके दो बच्चे भी हैं। रुबीना ने बताया कि वह मिस्ड कॉल के जरिए प्रमोद के संपर्क में आई। जिस नंबर से मिस्ड कॉल आई, वह प्रमोद का था। बाद में दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।

प्यार में बदली दोस्ती
पहले इंस्टाग्राम पर चैटिंग, फिर वीडियो कॉल पर भी बातचीत शुरू हो गई। रूबीना ने बताया कि प्रमोद के बालों का स्टाइल भा गया। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदली गई। रुबीना ने प्रमोद को आपबीती बताई और उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की। प्रमोद भी शादी के लिए तैयार हो गया।

इसके बाद रुबीना दो बच्चों को छो़ड़कर प्रेमी के पास चली गई। बुधवार को दोनों बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। यहां पंडित केके शंखधार से मिले और विवाह कराने का आग्रह किया। रुबीना ने हिंदू धर्म में आस्था जताई। विवाह से पहले केके शंखधार ने रुबीना का धर्म परिवर्तन कराया।

हिंदू धर्म में है विश्वास
वृंदावन के काशीराम कॉलोनी की रहने वाली रुबीना ने बताया कि उनके पूर्वज मुगल आक्रांताओं के खौफ के कारण इस्लाम के अनुयाई बन गए थे, लेकिन मेरा विश्वास हिंदू धर्म में है। मैं पूजा अर्चना करती हूं। उसने कहा कि मैंने स्वेच्छा से सनातन धर्म स्वीकार किया है। इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है। वह प्रमोद के साथ शादी करके खुश हैं।