विशेष

बरेली में कृष्ण कुमार शर्मा नामी शख्स धर्मांतरण कराने का रैकेट चला रहा है, @Uppolice इसका संज्ञान कब लेगी?

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
बरेली में कृष्ण कुमार शर्मा नामी शख्स धर्मांतरण कराने का रैकेट चला रहा है।
@Uppolice
इसका संज्ञान कब लेगी?
@UPGovt
धर्मांतरण क़ानून बनाया हुआ है, क्या वह क़ानून इस शख्स पर लागू नहीं होता? भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ कृष्ण कुमार यह काम साल 2013 से कर रहा है। वह अब तक 78 लड़कियों का मतांतरण करा चुका है। 2013 से 2022 तक यह संख्या 25 थी। लेकिन पिछले एक साल में इन मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी आई, और एक ही साल में 40 मुस्लिम लड़कियों का मतांतरण कराकर उनकी हिंदू युवकों से शादी करा दी गई। धर्मांतरण कराने के मामलों में मौलाना कलीम सिद्दीक़ी लंबे समय तक जेल में रहकर आए हैं, ऐसे ही मामले में डॉ. उमर गौतम अभी भी जेल में हैं। लेकिन
@NIA_India
और
@Uppolice
को कृष्ण कुमार शर्मा को जैसे शख्स नज़र नहीं आते। यही है क़ानून की निष्पक्षता?

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
कोरोना वैक्सीन बनानेवाली कंपनी तो अतिरिक्त आपूर्ति का बहाना बनाकर अपनी जानलेवा वैक्सीन बाज़ार से वापिस ले रही है। नाराज़ जनता भाजपा सरकार से पूछ रही है कि जिनके शरीर में ये ख़तरनाक वैक्सीन पहुँच चुकी है, उनके अंदर से वापस कैसे आएगी?

करोड़ों के चंदे के लालच में भाजपा ने करोड़ों की जान ख़तरे में डाल दी है।

भाजपा अपने ही देश के लोगों का जीवन दांव पर लगाकर ‘जन-द्रोही’ पार्टी बन गयी है।

#कभी_नहीं_चाहिए_भाजपा

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लेखकों/लोगों के निजी विचार/जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है