उत्तर प्रदेश राज्य

बरेली, चोरी के ट्रैक्टर बेचते दो व्यक्ति गिरफ़्तार, 17 ट्रैक्टर बरामद : आगरा, टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत!

बरेली (उप्र), 21 फरवरी (भाषा) जिले के फतेहगंज थाना पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर बेचते दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 17 ट्रैक्टर बरामद किए।.

बरेली के पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फतेहगंज (पूर्वी नगर) में बिना कागजात के धड़ल्ले से पुराने ट्रैक्टरों की बिक्री की सूचना मिली थी। पश्चिम बंगाल पुलिस की सूचना पर फतेहगंज पूर्वी के निरीक्षक अरविंद कुमार ने अनीस खान के गोदाम से 17 ट्रैक्टर बरामद किए हैं।

आगरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

आगरा, 21 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में ग्वालियर राजमार्ग पर सोमवार की देर रात एक वाहन ने दो दोस्तों को टक्कर मार दी जिससे वे डिवाइडर से टकरा गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।.

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान आकाश (25) और पवन (26) के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि घटना मलपुरा थाना क्षेत्र में हुई।.