उत्तर प्रदेश राज्य

बदायूं : सहसवान में शहबाज़पुर पुलिस चौकी से गोपालगंज का केवल एक महीने पहले बना हुआ नाला बैठ गया!

Anwar Khan
=============
सहसवान में शहबाजपुर पुलिस चौकी से गोपालगंज को जो रास्ता है केवल एक महीने पहले बना हुआ नाला ही बैठ गया है। कुछ लोगों के फोन आने के बाद आज जब नाला देखने गया तो देखकर बहुत गुस्सा आया कि आखिर लोग आपको इसलिए वोट नहीं देते कि अपने कुछ चहेते अमीर दोस्तों को और भी ज़्यादा अमीर बना दो वो वोट इसलिए देते हैं कि उन्हें एक बेहतरीन ज़िंदगी मिले और दिक्कतों से छुटकारा मिले। ये भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है कि कई लाख रुपये के एस्टीमेट में बना नया नाला एक महीने में ही टूट गया।


अगर लोग ऐसे नेताओं से कुछ नहीं कह पाते तो उन्हें लगता है कि सब कुछ सही है लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि ये जनता है सब उतारने पर आती है तो सिर से ज़मीन पर नहीं पटकती बल्कि राजनीति का पाताल भी दिखा देती है इसलिए ऐसे नेताओं से बस इतना कहना है कि लोगों को बेवकूफ बनाना अब बंद करो। ये वो दौर नहीं है जो लोग अपने नेताओं की हर बात पर हांजी कह देते थे।


अब लोग बदल गए हैं उनको वोट के बदले सुविधाएं चाहिए अपने बच्चों के लिए एक बेहतर ज़िंदगी चाहिए क्योंकि बेहतर ज़िंदगी पर सिर्फ आपके हक़ नहीं है अगर कोई किसी कोठी में पैदा नहीं हुआ है तो इसका मतलब ये नहीं कि वो एक बेहतर ज़िन्दगी का हकदार नहीं है उसपर उनका भी हक़ है बल्कि आपसे ज़्यादा हक़ है क्योंकि आपकी ये बेहतर ज़िंदगी उन्हीं की देन है अगर वो आपके साथ न खड़े हों तो कोई आपको लाखों तो क्या कौड़ियों में भी नहीं खरीदेगा। ये वही लोग हैं जिनको हर चुनाव में बेचकर आपकी ज़िंदगी बेहतर बनाई जाती है।