उत्तर प्रदेश राज्य

बदायूं : दो बाइकों की ज़बरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, जबकि दादी और नातिन घायल!

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं

इस्लामनगर थाना क्षेत्र में चिचैटा गांव के पास दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दादी और नातिन घायल हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, संभल जिले के भारतन निवासी संजू (31) पुत्र श्याम सिंह अपने दोस्त अजय (20) पुत्र गिरिराज के साथ बाइक पर अपनी बहन के घर होली खेलने आया था। बताया जा रहा है कि यहां से शाम के समय दोनों युवक दूसरे रिश्तेदार के घर जा रहे थे। उनकी बाइक इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव चिचैटा के नजदीक पहुंची थी, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।

इस हादसे में संजू और अजय के अलावा दूसरी बाइक पर सवार फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी निवासी प्रमोद (44), उनकी पत्नी गीता (37) और उनकी दो साल की नातिन आशी घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां डॉक्टर ने संजू अजय और प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। बाद में उनके शव मोर्चरी भिजवा दिए गए। हादसे में घायल गीता और उनकी नतिन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।