दुनिया

बदहाल अर्थव्यवस्था का नतीजा : ट्रांसजेंडर बनकर भीख मांग रहा ”इमाम” गिरफ़्तार!

 

पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर बनकर भीख मांग रहे एक पूर्व इमाम को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

मस्जिद की समिति ने शिकायत में कहा है कि ट्रांसजेंडर बनकर भीख मांग रहा व्यक्ति क़रीब डेढ़ साल तक मस्जिद का सहायक इमाम बनकर रहा है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी के चक बेली इलाक़े के पुलिस थाने में इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है.

शिकायत के मुताबिक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने ना सिर्फ़ अपनी लैंगिक पहचान को छुपाया बल्कि मस्जिद के इमाम की हैसियत से कई लोगों के निकाह भी पढ़ाये.

शिकायतकर्ता ने बीबीसी से बात करते हुए कहा है कि मस्जिद की समिति ने लगभग दो साल पहले एकमत से पंजाब से आए इस व्यक्ति को मस्जिद का इमाम नियुक्त किया था.

उसे इसके बदले में 17 हज़ार रुपये महीने का वेतन दिया जाता था.

शिकायतकर्ता का कहना है कि इस दौरान अभियुक्त ने ना सिर्फ़ मस्जिद में नमाज़ पढ़ाई बल्कि जुमे के दिन ख़ुतबे भी पढ़े.

शिकायत में कहा गया है कि डेढ़ साल तक मस्जिद का इमाम बने रहने के बाद अचानक अभियुक्त ने कहा कि उसका सऊदी अरब में काम करने का वीज़ा आ गया है और वो अब विदेश जा रहा है.

मोहम्मद शफ़ीक़ ने बीबीसी को बताया कि इमाम रहते हुए उनका चरित्र बहुत अच्छा था और किसी तरह की कोई शिकायत कभी नहीं आई थी.

मोहल्ले के लोगों ने उनसे मस्जिद छोड़ कर ना जाने की गुज़ारिश की और बदले में वेतन बढ़ाने की पेशकश भी की. जब इमाम नहीं मानें तो पूरे सम्मान के साथ उनकी विदाई की गई.

एफ़आईआर के मुताबिक़ मस्जिद में काम छोड़ने के कुछ महीने बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें चक बेली चौक पर ट्रांसजेंडर बनकर भीख मांगते देखा.

जब लोगों ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने तलाक़ का मुक़दमा कर दिया है और उससे बचने के लिए वो ट्रांसजेंडर बनकर भीख मांग रहे हैं.

शिकायतकर्ता के मुताबिक इसके बाद पूर्व इमाम को पुलिस को सौंप दिया गया और उसके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवा दिया गया.

इमाम रहते हुए वो दाढ़ी भी रखा करते थे लेकिन जब उन्हें पुलिस को सौंपा गया तो वो शेव किए हुए थे.

मुश्किल में फंसे पाकिस्तान को चीन ने दिया नया क़र्ज़

चीन के बैंक आईसीबीसी ने पाकिस्तान के लिए 1.3 अरब डॉलर का रोलओवर क़र्ज़ मंज़ूर किया है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक़ डार ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है.

इशाक़ डार के मुताबिक चीन के बैंक ने इस क़र्ज़ में से 50 करोड़ डॉलर पाकिस्तान को मुहैया भी करा दिए हैं.

ये क़र्ज़ पाकिस्तान को तीन किश्तों में मिलेगा.

Ishaq Dar
@MIshaqDar50
Formalities completed & Chinese Bank, ICBC approved rollover of US$1.3 billion facility which has been repaid by Pakistan to ICBC in recent months. Facility will be disbursed in 3 instalments, first one of US$500 million has been received by SBP. It will increase forex reserves!

पाकिस्तान का कहना है कि इससे उसके विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त होगी. पाकिस्तान ने हाल ही में ये क़र्ज़ चीनी बैंक को लौटाया था.

पाकिस्तान ने चीन से बड़े पैमाने पर क़र्ज़ लिए हैं. पाकिस्तान के लिए गए कुल क़र्ज़ों में से एक तिहाई चीन से मिले हैं.

पाकिस्तान को क़र्ज़ लौटाने में दिक्कतें हो रही हैं जिसकी वजह से देश के मुद्रा भंडार में दिक्कतें आ रही हैं.

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान को मौजूदा वित्तीय वर्ष और अगले दो वित्तीय वर्षों में विदेशी क़र्ज़ों में बड़ी अदायगी करनी है.

मौजूदा वित्तीय वर्ष के बाक़ी महीनों में पाकिस्तान को आठ अरब डॉलर के विदेशी क़र्ज़ों की अदायगी करनी है.

इससे ज़्यादा बड़ी चुनौती अगले दो सालों में पाकिस्तान को 50 अरब डॉलर का विदेशी क़र्ज़ अदा करना है.

इसमें वो क़र्ज़ भी शामिल है जो चीन और चीनी कमर्शियल बैंकों को वापस करना है.