विशेष

बड़ी बेटी बीमार कमज़ोर लाचार पिता को डंडे से पीट रही है. छोटी बेटी ने हाथ पकड़ा है, पत्नी ने पैर पकड़ा है, सब मिलकर पीट रहे हैं….

Kranti Kumar
@KraantiKumar
बाप को डंडे से पीटती बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. बड़ी बेटी बीमार कमजोर लाचार पिता को डंडे से पीट रही है. छोटी बेटी ने हाथ पकड़ा है, पत्नी ने पैर पकड़ा है.

सब मिलकर पीट रहे हैं. वीडियो मध्यप्रदेश के मोरेना का बताया जा रहा है. वीडियो में रोते बिलखते हुआ शख्श हरेंद्र मोरेना हैं.

कुछ दिनों पहले उनकी मौत हो गयी. परिवार ने कहा उन्होंने आत्महत्या कर की. पुलिस भी आत्महत्या मानकर चल रही थी.

लेकिन 12 सेकंड का ये वीडियो तब वायरल हुआ जब उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए हत्या के एंगल से जांच कर रही है. ऐसा परिवार किसी को ना देना जुपिटर देवता.

Image

Kranti Kumar
@KraantiKumar
1896 में पूरे महाराष्ट्र से लेकर कराची तक प्लेग महामारी ने कोहराम मचा दिया था. आधी बंबई खाली हो गयी – लाखों लोगों ने पलायन किया. बंबई की सड़कों पर लाशों का अंबार लगा था.

बंबई से लेकर पूरे देश में अनगिनत सवर्ण समाजसुधारक थे – लेकिन महामारी के दौर में कोई आगे नही आया सिवाय सावित्री बाई फुले के.

सावित्री बाई ने महाराष्ट्र राज्य में कुल 18 स्कूल शुरू किया था – महामारी के दौर में अस्पताल में तब्दील कर प्लेग पीड़ितों की सेवा में लग गयीं.

किसी बीमार बालक को पीठ पर उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. इसी कारण खुद प्लेग से पीड़ित हो गयीं और 10 मार्च 1897 में साहसिक मृत्यु हुई.

Painting : लोकेश पूजा ऊके.

Image

Image

Kranti Kumar
@KraantiKumar
कैमरामैन मैच के दौरान बॉलिंग बैटिंग फील्डिंग से ज्यादा महिलाओं के खबसूरत चेहरे और Yuzvendra Chahal का इंतकाम दिखा रहा था.

मैं सभी युवाओं से कहना चाहता हूँ लड़कियां बस की तरह होती हैं, एक जाती है तो दूसरी आती है. थोड़ा लेट हो सकता है लेकिन बस आएगी जरूर.

गुरबत (दरिद्रता) में केवल शेरो शायरी की जाती है, फ़िलॉसफ़ी या मोहब्बत नही की जाती है. आदमी की इज्जत उसके काम से होती है और उस काम में इज्जत के अलावा पैसा होना चाहिए.

स्टेटस सिंबल और पैसे से प्यार नही खरीदा जा सकता है लेकिन अगर आपके पास पैसा नही है तो आपके माँ बाप भी आपकी इज्जत नही करेंगे. और Yuzi भाई के पास दोनों है.

 

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *