उत्तर प्रदेश राज्य

बच्चा चोरी की अफ़वाह को लेकर यूपी में अलर्ट, ADG बोले…

श्रीकान्त श्रीवास्तव
===========
UP News: बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर यूपी में अलर्ट, ADG बोले- शिकायत के 10 मिनट के भीतर पहुंचेगी पुलिस
यूपी में बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण तेजी से बढ़ रही मारपीट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्वर को निर्देश जारी किए हैं
बच्‍चा चोरी की अफवाहों पर सरकार सख्‍त, DGP का सभी कप्‍तानों को आदेश; गड़बड़ी फैलाने वालों पर लगाएं रासुका
भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा पर रोक लगाई जाए भीड़ में शामिल व्यक्तियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाए मारपीट करने वालों पर रासुका लगाने को भी कहा
उत्तर प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की उड़ी अफवाहों के बाद अब कई अनजान लोगों पर हमले होते दिख रहे हैं देवबंद में एक शख्स को शंका के आधार पर गोली मार दी गई तो वहीं प्रयागराज में एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी कौशांबी में अफवाह पर एक महिला को पीट दिया गया
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आयी इस तरह की खबरों के बाद पुलिस ने लोगों से कानून को हाथ में नहीं लेने की बात की है एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, कि “बच्चा चोर गिरोह का सक्रिय होना महज एक अफवाह है” उन्होंने सख्त अंदाज से कहा, “लोग कानून को अपने हाथ में ना लें अगर किसी को शक हो रहा है तो वो तुरंत 112 पर कॉल कर सूचना दे पुलिस भरोसा दिलाती है कि सूचना के 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी “