विशेष

बचपन को ज़िन्दा रहने दें, बच्चों को पहले ये सब तो सिखाइये…

रंगबाज सेना
========
बचपन को जिंदा रहने दें, बच्चों को पहले ये सब तो सिखाइये…

पहले बच्चों को सूजी, मैदा और आटे में भेद करना सिखाइये

पहले बच्चों को मूंग, मसूर, उडद, चना और अरहर पहचानना सिखाइये
पहले बच्चों को मख्खन, घी, पनीर, चीज़ के बीच अंतर और उन्हें बनाने की जानकारी सिखाइये

पहले बच्चों को सोंठ और अदरक, अंगूर और किशमिश, खजूर और छुहारे के बीच का अंतर सिखाइये

पहले बच्चों को दालचीनी, कोकम, राई, सरसों, जीरा, अजवायन और सौंफ पहचानना सिखाइये

पहले बच्चों को आलू, अदरक, हल्दी, प्याज और लहसुन के पौधे दिखाइये
पहले बच्चों को मेथी, पालक, चौलाई, बथुआ, सरसों, लाल भाजी में फर्क सिखाइये

पहले बच्चों को फलों से लदे पेड़ों, फूलों की बगिया दिखाइए

पहले बच्चे को गाय, बैल, सांड का फर्क सिखाओ, गधे, घोड़े और ख़च्चर में अंतर समझाओ

पहले बच्चों को दिखाएं कि गाय, भैंस और बकरी से दूध कैसे दुहा जाता है।
पहले बच्चों को कीचड़ और मिट्टी में उलट पुलट होना सिखाइये, बरसात में भीगना और गर्मियों में पसीने से तरबतर होना सिखाइये

पहले बच्चे को पेड़ पर चढ़ना सिखाइए और उन पर खेलना सिखाइए।पेड़ो से गूंद,फल, फूल आदि केसे होते है हम फलों के केसे उतारते है वो सिखाइए
अपने बच्चो को तैरना सिखाए , तालाब,नदी,और कुओं पर अलग अलग तैरना सिखाइए।

पहले बच्चों को बुजुर्गों के पास जाना, उनसे बातें करना, उनके साथ खेलना और मस्ती करना सिखाइये

बड़ों से तमीज़ से बात करना और घर के काम धाम में माँ-पिता का सहयोग करना सिखाइये

हर सवाल खोजने के लिए गूगल को खंगालने के बजाए, खुद किताबों में खोजने या बड़े- बुजुर्गों से सवाल पूछना सिखाइये

मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन पर पढ़ाई लिखाई से ज्यादा कॉपी किताब की पढ़ाई पर जोर दीजिये।

मोबाइल और लैपटॉप गेम्स के बजाए, मैदान में दौड़भागकर खेलकूद करने दीजिये

……… …… ……… …… ……… …… ….. ….. …..

इन सब के बगैर आप बच्चों को प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कोडिंग और एडवांस टेक्नोलॉजी सिखाना चाह रहे हैं तो आपका बच्चा ATM बनेगा, समस्याओं का….

कोडिंग की जल्दी क्या है? कोडिंग भी सीख लेंगे, पहले डिकोडिंग तो कर लें,! उचित समझें तो अपने आस-पास की…बचपन को ज़िंदा रखें।
बच्चों को स्नेह और प्रेम की डोर से बांधे रखिए…

बेटों को स्त्रियों की इज्जत करना और बेटियों को मर्यादा में रहना सिखाये..!!