दुनिया

बंधक इसराइलियों के परिवार वाले इसराइल की संसद में घुस गए

ग़ज़ा में अभी भी बंधक कुछ इसराइलियों के परिवार वाले सोमवार को इसराइल की संसद नेसेट में घुस गए.

संसद में उस वक्त वित्तीय मामलों से जुड़ी बैठक हो रही थी जब बंधकों का परिवार सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ कर सदन के भीतर पहुंच गया.

उनमें से एक ने प्लेकार्ड लिया हुआ था, जिस पर लिखा था- “आप यहां नहीं बैठ सकते जबकि हमारे बच्चे वहां मर रहे हैं.”

बीती सात अक्तूबर को हमास के हमले के बाद बंधक बनाए गए 130 लोग अब तक हमास के कब्ज़े में हैं जबकि 100 लोगों को बीते साल नवंबर में ‘अस्थायी युद्ध विराम डील’ के तहत हमास ने छोड़ा था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका, क़तर और मिस्र इसराइल और हमास के बीच एक और डील करा पाने में कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं.

इसराइल का कहना है कि वह युद्ध तब तक नहीं रोकेगा जब तक हमास को पूरी तरह ख़त्म ना कर दे. वहीं हमास का कहना है कि वो तभी डील के लिए हामी भरेगा जब इसराइल सभी फ़लस्तीनी नागरिकों को अपनी जेलों से छोड़ने के लिए तैयार हो. इसराइल की जेल में हमास के कई नेता भी बंद हैं.