फिलीपींस में ट्रॉपिकल तूफान नलगे के बाद बाढ़ और बारिश से प्रेरित भूस्खलन से मौत का आकड़ा 47 से बढ़कर 80 हो गया है।
देश की आपदा एजेंसी के अनुसार 31 लोगों के लापता होने की सूचना है। करीब 48 लोग घायल हुए हैं। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने आपदा पर दुःख व्यक्त किया है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आधी से ज्यादा मौतें दक्षिणी स्वायत्त क्षेत्र बंगसामोरो में दर्ज की गईं, जहां 10 लोगों के लापता होने की सूचना है और करीब 48 लोग घायल हुए हैं। ट्रॉपिकल तूफान नलगे 30 अक्टूबर, 2022 को आया था जिसे फिलीपींस के कुसियोंग गांव के निवासी सुनामी समझ बैठे, जिसके चलते वे पहाड़ की तरफ ऊंचे स्थान की ओर दौड़ पड़े और फिर वहीं जिंदा दफन हो गए।
Philippines Navy carrying out rescue operations amid devastating Flash Floods @Philippine_Navy#Philippines #Floods #PaengPH #StormNalgae #Rescue #Nalgae #Flooding #FlashFloods #Paeng #SanNicolas #Cavite #Cubay #Storm #Hurricane #Laguna #Batangas #Climate #Weather #Viral pic.twitter.com/smyBcUAfSl
— Earth42morrow (@Earth42morrow) October 30, 2022