दुनिया

फिलिस्तीनी माँ ने ईद के दिन अपने शहीद बच्चे के कपड़े खरीदे और उसकी क़ब्र पर रख दिये-पढ़िए पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली:फिलिस्तीन जहां दशकों से मुसलमान अपनी क़ुर्बानी देकर बैतूल मुक़द्दस की हिफाज़त करते आरहे हैं,जहाँ इज़राईल की गोलियाँ बच्चे,बूढ़े,जवान,महिला किसी मे फ़र्क़ नही करती हैं,जो सामने आता है उसको छलनी कर देती हैं,उससे दुनिया का कोई शाँति प्रिय देश सवाल आतँकवाद पर सवाल नही करता है।

1 जून को रमज़ान उल मुबारक में फिलिस्तीन के लिये बड़े क़हर का दिन था,क्योंकि विरोध कर रहे रोज़ेदार फिलिस्तीनियों पर इज़राईल आँसू गैस गोले,रबड़ बुलेट,ड्रोन हमले किये जिनमें लगभग दर्जनों मुसलमान शहीद होगए थे।

https://twitter.com/ALQadiPAL/status/1008074860965310465?s=19

तथा एक 21 वर्षीय नर्स रज़ान अल नज्जार भी शहीद होगई थी,जिसकी मौत पर पूरी दुनिया ने मातम मनाया था,पूरी दुनिया के शाँति पसन्द रज़ान के क़त्ल पर इज़राईल की आलोचना करी थी,लेकिन ना जाने कितनी ऐसी रज़ान हैं जो फिलिस्तीन पर कुर्बान हो चुकी हैं।

ईद उल फ़ितर के दिन की फिलिस्तीन की एक फोटो अल क़ुद्स न्यूज़ सर्विस की तरफ से उनके ट्वीटर अकाउंट पर अपलोड की गई है जिसमें एक माँ जिसके मासूम बेटे को इज़राईल सैनिकों ने गोली मारकर शहीद् कर दिया था ने ईद के दिन उसके कपड़े खरीदे और उसकी क़ब्र पर रख दिये,जिसके बाद से इस फोटो ने पूरी दुनिया मे कोहराम मचा कर रख दिया है जो भी इसे देखता है तड़प उठता है।