दुनिया

फ़्रांस में अभूतपूर्व सूखे के कारण 100 नगरों में पेयजल की आपूर्ति रुक गई : रिपोर्ट

फ़्रांस के पर्यावरण मंत्री ने बताया है कि देश में अभूतपूर्व सूखे के कारण 100 नगरों में पेयजल की आपूर्ति रुक गई है।

क्रिस्टोफर बेशू ने फ्रांस के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के दौरे के दौरान इस देश में सूखे की ओर संकेत किया।

उन्होंने बताया कि हालिया सूखे के कारण फ़्रांस के 100 नगरों में पीने योग्य पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है और वहां पर जल संकट पैदा हो रहा है।

फ़्रांस के पर्यावरण मंत्री ने बताया कि देश के जिन नगरों में पेयजल की समस्या पैदा हो गई है वहां पर पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं क्योंकि पानी की पाइप लाइन सूख गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सूख के कारण फ्रांस के कम से कम 62 क्षेत्र एसे हैं जहां पर पीने के पानी के लिए कुछ सीमितताएं निर्धारित की गई हैं।

याद रहे कि इस साल पड़ने वाली भीषण गर्मी और फ्रांस के विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाली आग के कारण इस देश के कई नगरों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। सन 1961 के बाद फ्रांस में इस बार जून और जूलाई मेंं भीषण गर्मी पड़ी है। इसी बीच बताया जा रहा है कि गुरूवार से फ्रांस में गर्मी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।