खेल

फ़ीफ़ा विश्व कप : ईरानी खिलाडियों ने राष्ट्र गान गाने से किया इनक़ार, इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया : वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=V3ot-TcEfbA

 

फ़ीफ़ा विश्व कप के दूसरे मुकाबले में आज इंग्लैंड का मुकाबला ईरान के साथ था. इस मैच में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हरा दिया है.

इंग्लैंड के लिए मैच में पांच खिलाड़ियों ने गोल दागे, जिसमें बुकायो साका ने सबसे ज्यादा दो गोल किए.

उनके अलावा एक-एक गोल ज्यूड बेलिंघम, रहीम स्टर्लिंग, मार्कस रैशफोर्ड और जैक ग्रिलिश ने किया.

इंग्लैंड की टीम ने पहले हाफ का खेल खत्म होने तक ईरान पर 3-0 से बढ़त बना ली थी.

वहीं ईरान की तरफ से मेंहदी तारेमी ने 65वें मिनट पर गोल किया.

दो गोल करने वाले इंग्लैंड के फॉरवर्ड बुकायो साका ने बीबीसी वन से बात करते हुए कहा, “ये बहुत शानदार हैं. मैं इस फिलिंग को बता नहीं सकता हूं. मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा है. हमें जीत भी मिली है, इसलिए आज का दिन खास है.”

“हमें उस अच्छी शुरुआत की जरूरत थी. हमने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है. हमारे फॉर्म के बारे में बहुत सारी बातें और अटकलें थीं लेकिन हमने सभी को दिखाया कि हमारे पास कितनी क्वालिटी है और हम क्या कर सकते है.”