With one of the biggest upsets in World Cup history, Saudi Arabia shocked Argentina with a 2-1 victory.@Jon_Mackenzie looks at just how #KSA picked up a famous win 🗣 pic.twitter.com/fuGso92sv3
— Tifo Football (@TifoFootball_) November 22, 2022
Dk Verma Verma
————
यह ग़जब है बेहद ग़जब। वह शेर की तरह खेले और जीत गए। फीफा की वर्ल्ड रैंकिंग में 51 वें नम्बर की टीम सऊदी अरब ने आज विश्व कप की प्रबल दावेदार और तीसरी रैंक की टीम अर्जेंटीना को ऐतिहासिक मैच में 2-1 से शिकस्त दे दी। आज जबरदस्त समन्वय, चीते जैसी स्पीड और गोल मारने का जज्बा सब कुछ सऊदी अरब की टीम में दिखा।
शायद कम लोग जानते होंगे सऊदी अरब की फुटबॉल टीम को सबसे पहले संवारने वाले कोच अर्जेंटीना के ही थे नाम था जार्ज सोलारी। 1994 में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में उन्ही के नेतृत्व में टीम मैदान में उतरी थी।

यह वह टीम है जो 1994 के बाद से लगातार तीनों विश्व कप में एक भी गोल नहीं कर सकी। 2004 में इसकी रैंकिंग 21 तक चली गई थी लेकिन लगातार पराजय से रैंकिंग लगातार घटती चली गई।
बार बार के पराजय के बाद सऊदी अरब की टीम एक बार फिर उठ खड़ी हुई है और उसने इतिहास रच दिया है।
Note,,यह सब तब हुआ है जब हम मन्दिर बना रहे थे और हमारे युवा कांवरिया बन गांजा फूंक रहे थे।
Aawesh Tiwari,,,
🇦🇷 Argentina fans expressed their disappointment to @FernandoFiore after losing to Saudi Arabia 🇸🇦😰
👉 The best of #Qatar2022 you can enjoy on Qatar alDia every day at 9PM ET/ 6PM PT 💥#TodayInQatar is brought to you by @PaniniAmerica #PaniniStickerAlbum. pic.twitter.com/JPiMCPai8j
— beIN SPORTS USA (@beINSPORTSUSA) November 22, 2022