फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बड़े सितारों से सजी यह फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा है। जानते हैं कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कैसा कलेक्शन किया है…
रोहित शेट्टी ने परोसी कमजोर कहानी
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की जलवे बीते कई वर्षों से देखने को मिले हैं। सिंघम से शुरू हुआ यह सफर अब सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी से होता हुआ सिंघम अगेन तक आ पहुंचा है, लेकिन इस बार रोहित शेट्टी कहानी के मामले में चूक गए हैं। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
पहले दिन इतनी रही कमाई
सिंघम अगेन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने 37.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दिवाली के बाद छुट्टी का फायदा यह फिल्म पूरी तरह नहीं उठा सकी है। इसके पीछे की वजह कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 को माना जा सकता है। फिल्म का बजट 350 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। ऐसे में पहले दिन के कमाई के आंकड़े काफी चिंताजनक हैं।
हिट होने के लिए तय करना होगा लंबा सफर
सिंघम अगेन के हिट होने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा इसका बजट ही है। भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म को हिट का तमगा हासिल करने के लिए अपनी लागत से दोगुनी कमाई करनी होगी। इसके लिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। हालांकि, मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए ऐसा काफी मुश्किल ही लग रहा है।
कॉप यूनिवर्स की अन्य फिल्मों से आगे सिंघम अगेन
यह फिल्म भले ही उम्मीद के मुताबिक अपनी न कर सकी हो, लेकिन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अन्य फिल्मों की तुलना में फिल्म सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म की बात करें तो सिंघम ने आठ करोड़ 94 लाख से शुरुआत की थी। वहीं, सिंघम अगेन ने 32.09 करोड़, सिम्बा ने 20.72 करोड़ और सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।