दुनिया

फ़िलिस्तीन : 40 साल के बाद करीम यूनुस को मिली इस्राईल की जेल से आज़ादी

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के ने हनिया ने उस फ़िलिस्तीनी क़ैदी से बात की है जिसको 40 वर्शों के बाद ज़ायोनी जेल से कल आज़ादी मिली।

ज़ायोनी सैनिकों ने 6 जनवरी 1983 को एक फ़िलिस्तीनी करीम यूनुस को गिरफ़्तार किया था।

करीम यूनुस उस समय छात्र थे। उनपर सशस्त्र गतिविधियां करने और एक ज़ायोनी सैनिक की हत्या के आरोप में जेल में डाल दिया गया था। उनको आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी। कुछ समय के बाद फ़िलिस्तीनी नागरिक करीम युनुस की सज़ा में कुछ कमी करके उनकी सज़ा को 40 साल कर दिया गया।

करीम युनुस से बात करते हुए हमास के नेता इस्माईल हनिया ने उनकी स्वतंत्रता को सारे फ़िलिस्तीनियों की स्वतंत्रता जैसा बताया। हनिया ने कहा कि आपकी आज़ादी, फ़िलिस्तीनियों के राष्ट्रीय संकल्प का पता देती है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी जेलों में बंद फ़िलिस्तीनियों को स्वतंत्र कराने के लिए इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास अपने प्रयास जारी रखेगा।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार वर्तमान समय में ज़ायोनी जेलों में कम से कम 4500 फ़िलिस्तीनी क़ैदी बंद हैं। इन 4500 फ़िलिस्तीनी बंदियों में 131 महिलाएं और 175 बच्चे भी शामिल हैं।