दुनिया

फ़िलिस्तीन : नमाज़ियों पर आतंकी इस्राईली सैनिकों का हमला, 82 घायल

 

इस्राईली सैनिकों ने वेस्ट बैंक के क्षेत्र नाब्लस पर हमला करके 82 फ़िलिस्तीनियों को घायल कर दिया।

फ़िलिस्तीन अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी आतंकवादी सैनिकों ने वेस्ट बैंक के शहर नाब्लस के ग्रामीण क्षेत्रों बोरीन, क़रयूत और बैते दजन में जुमे की नमाज़ के बाद होने वाले प्रदर्शनों पर हमला कर दया जिसमें 82 फ़िलिस्तीनी घायल हुए है।

दूसरी ओर कल इस्राईली सैनिकों की ओर से सारी रुकावटों के बावजूद मस्जिदुल अक़सा में 50 हज़ार फ़िलिस्तीनियों ने जुमे की नमाज़ अदा की।

फ़िलिस्तीनियों ने एलान किया है कि जारी वर्ष 2022 के आरंभ से अब तक केवल वेस्ट बैंक में इस्राईली आतंकवादी 1200 से अधिक फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर चुके हैं जिनमें से 350 पर अवैध अधिकृत क्षेत्रों में शहादतप्रेमी कार्यवाहियां करने के निराधार आरोप हैं।