दुनिया

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक बलों के जियालों की जवाबी कार्यवाही से इस्राईल भयभीत!

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक बलों के जियालों की जवाबी कार्यवाही से डरे इस्राईली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर अवैध ज़ायोनी कॉलोनी वासियों को कनेसेट चुनाव के दिन अपने साथ हथियार ले जाने के लिए कहा है।

हिब्रू भाषा के समाचार सूत्रों ने रविवार को पूर्वी अधिकृत बैतुल मुक़द्दस और अरीहा इलाक़े में दो फ़िलिस्तीनियों द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में दो अवैध ज़ायोनी कॉलोनी वासियों के घायल होने की सूचना दी है। इस बीच प्रतिरोधक बलों के जियालों द्वारा हालिया दिनों में लगातार की जाने वाली शहादत प्रेमी कार्यवाहियों से भयभीत इस्राईली सुरक्षा एजेंसियों ने कनेसेट चुनाव के लिए चेतावनी जारी की है। अवैध ज़ायोनी शासन की पुलिस कनेसेट चुनाव में संभावित शहादत प्रेमी कार्यवाहियों को लेकर बेहद डरी हुई है और यही कारण है कि उसने अवैध ज़ायोनी कॉलोनी वासियों से चुनाव के दिन अपने साथ हथियार ले जाने के लिए कहा है।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 की शुरुआत से अब तक फ़िलिस्तीनी जियालों की जवाबी कार्यवाही में 25 आतंकी इस्राईली सैनिक और अवैध ज़ायोनी कॉलोनियों में रहने वाले चरमपंथी मारे गए हैं। यह आंकड़ा वर्ष 2015 से आरंभ हुए इंतेफ़ाज़े के बाद से अब तक एक साल से भी कम समय में मारे जाने वाले आतंकी ज़ायोनियों की सबसे अधिक संख्या है। बता दें कि हाल के सप्ताहों में, वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधक बलों द्वारा की जाने वाली जवाबी कार्यवाहियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जेनिन और नाबलस शहर ज़ायोनी क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ सशस्त्र फ़िलिस्तीनियों द्वारा जारी अभियानों का केंद्र बन गए हैं