दुनिया

फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिले जो बाइडन, फ़िलिस्तीनियों ने जताया विरोध

पश्चिमी एशिया के दौरे पर आए अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाक़ात की। जहां वेस्ट बैंक में यह मुलक़ात हुई वहीं दूसरी ओर सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों ने बाइडन के दौरे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए।

जो बाइडन ने फ़िलिस्तीनी अस्पतालों को 100 मिलियन डालर की मदद देने का एलान किया और टू स्टेट सोल्युशन की बात की।

अमरीका फ़िलिस्तीन-इस्राईल विवाद में ख़ुद के मध्यस्थ के रूप में पेश करने की कोशिश करता है लेकिन फ़िलिस्तीनियों का कहना है कि अमरीका ने हमेशा इस्राईल का साथ दिया है और फ़िलिस्तीन को नुक़सान पहुंचाया है।

जो बाइडन का अगला पड़ाव सऊदी अरब है जहां वो सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान और अन्य अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे।

अमरीका ने फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद के लिए 201 मिलियन डालर की आर्थिक सहायता का भी एलान किया है।

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने फ़िलिस्तीन को दी जाने वाली सारी सहायताएं रोक दी थीं। फ़िलिस्तीनियों को शिकायत है कि अमरीका ने इस्राईल का पक्ष लेते हुए फ़िलिस्तीनियों को भारी नुक़सान पहुंचाया है।