दुनिया

फ़िलिस्तीनी फ़ोर्सेज़ के राकेट इस्राईली सेना के टैंकों की क़ब्रगाह बने : ग़ज़ा में मुश्किल हुआ इस्राईल का ज़मीनी आप्रेशन : video

ग़ज़ा पट्टी की लड़ाई में हमास की सैनिक शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम और दूसरे रेज़िस्टेंस संगठनों की ओर से इस्राईल सेना को ज़बरदस्त टक्कर दी जा रही है।

ज़मीनी लड़ाई शुरू होने के बाद फ़िलिस्तीनी संगठनों ने इस्राईल सेना के टैंक मिरकावा और दूसरे सैनिक वाहनों को कोरनेट और अलयासीन राकेटों से निशाना बनाया है और यह स्थिति इस्राईली सेना के लिए बड़ा जटिल रूप धारण कर गई है।

अलयासनी 105 राकेट जो लगभग 500 डालर क़ीमत के हैं वो मिरकावा जैसे टैंकों का जो 6 से 10 मिलियन डालर की क़ीमत रखते हैं इतनी आसानी से शिकार कर रहे हैं कि सामरिक मामलों के विशेषज्ञ हैरान हैं।

दरअस्ल ग़ज़ा के भीतर फ़िलिस्तीनी संगठन सुरंगों का इस्तेमाल बड़ी कुशलता से कर रहे हैं और इस्राईली सेना को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है।

बुधवार को क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता ने बताया था कि ग़ज़ा में इस्राईली सेना का ज़मीनी आप्रेशन शुरू होने के बाद से 136 इस्राईली टैंकों और बक्तरबंद गाड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया।